पूर्णिया, जुलाई 8 -- मीरगंज, एक संवाददाता। सोमवार को बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजनान्तर्गत कजरा चांदनी चौक से साह टोला जाने वाली एवं कजरा चांदनी चौक से नवटोलिया जाने वाली रोड का शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जनता का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। जनता से किये गये हर वायदे और हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हूं। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का समुचित विकास कर जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। इसके लिए सभी गांवों में पक्की सड़क, बिजली, पेयजल, नाली, शौचालय सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा धमदाहा विधानसभा मेरा परिवार है। क्षेत्र की आमजन तक सरकार की सभी कल्या...