चाईबासा, नवम्बर 14 -- चाईबासा। झारखंड सरकार के राजस्व, भूमि सुधार एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने गुरुवार को टोंटो प्रखंड के सिरिंग्सिया गांव के लाभुक सुशीला लागुरी के अबुआ आवास का गृह प्रवेश कराया। साथ ही बड़ा झींकपानी एवं केजरा के लाभुकों को भी मंत्री द्वारा गृह प्रवेश के लिए सम्मानित गया। इस मौके पर प्रमुख टोंटो, मुखिया एवं अबुआ आवास के लाभुक उपस्थित थे। मंत्री ने सभी लाभुकों को बधाई एव शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...