बिहारशरीफ, जून 6 -- फोटो: मंत्री-राजगीर के झालर गांव में पीसीसी कार्य का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में 45 लाख से बनायी गयी योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने झालर में 20 लाख की लागत से मनरेगा के तहत पीसीसी ढलाई व नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसके अलावा सीमा में 25 लाख रुपये की लागत से की गयी पीसीसी ढलाई, नाली निर्माण और आंगनबाड़ी केन्द्र के शौचालय का उद्धाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के गांव को स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हर गांव व कस्बे को सड़क से जोड़ा गया है। इससे किसानों के साथ आम आवाम को काफी सहूलियत हो रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर गांव में अब ...