प्रयागराज, फरवरी 28 -- महाकुम्भ के सकुशल आयोजन में उप्र लोक निर्माण विभाग की ओर से महती भूमिका के निर्वहन पर शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने परेड ग्राउंड स्थित शिविर परिसर में मुख्य अभियंता एके द्विवेदी, रिटायर अधीक्षण अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह, निर्माण खंड चार कुम्भ मेला के अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र सिंह, अवर अभियंता अखिलेश यादव, मनोज कुमार सिंह व अरुण कुमार त्रिपाठी सहित कर्मचारियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। मंत्री ने पांटून पुलों के निर्माण व मेला अवधि में उसके रखरखाव के लिए सभी की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...