प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर पहुंचीं। मंत्री नंदी के साथ ही पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सपरिवार पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने मंत्री नंदी के पुत्र अभिषेक गुप्ता एवं पुत्रवधू से भी मुलाकात की। मंत्री नंदी ने सहयोगियों से मुलाकात कराते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में आम जनता के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...