चाईबासा, अक्टूबर 27 -- चाईबासा, संवाददाता। कोल्हान के चाईबबासा में एनएच 220 और एनएच 75ई में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए नो इंट्री की मांग को लेकर 27 अक्तूबर को मंत्री दीपक बिरुवा के आवास के समीप अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी आंदोलनकारी युवा क्रांतिकारी साधु चरण बानरा उर्फ साधु ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि मंत्री आवास से 200 मीटर के दायरे में रहकर ही विधि व्यवस्था का सम्मान करते हुए शांति तरीके से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कोल्हान वासियों से आग्रह किया कि इस यातायात नियम को किसी भी हालत में लागू करवा कर रहेंगे। इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में प्रत्येक गांव से हजारों लोग पदयात्रा करेंगे। रविवार को सदर, झींकपानी, टोंटो प्रखंड के विभिन्न जगहों में बैठक हुई। यह बैठक शनिवार क...