पटना, नवम्बर 25 -- पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश की तबीयत खराब हो गई है। वे टाइफाइड से पीड़ित हैं। इसकी जानकारी पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी। पंचायती राज मंत्री ने एक्स पर लिखा है कि पिछले एक सप्ताह से टाइफाइड से पीड़ित हूं। डॉक्टर ने दवा के साथ बेडरेस्ट (पूर्ण आराम) की सलाह दी है। नई जिम्मेदारी इतनी बड़ी है कि शरीर को उचित आराम नहीं दे पा रहा हूं। बीमारी से निजात नहीं मिल पा रही है। इस बीच शुभचिंतकों से मिलना थोड़ा कम रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...