देहरादून, जुलाई 25 -- परमवीर चक्र विजेताओं की सम्मान राशि बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये किए जाने पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी सैन्य परिवार से जुड़े हैं और सैनिक कल्याण के विषयों पर हमेशा से गंभीरतापूर्वक कार्यक करते हैं। जोशी ने कहा कि मेरे अनुरोध पर मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यकाल में दो बार परमवीर चक्र विजेता को मिलने वाली सम्मान राशि बढ़ाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...