दरभंगा, सितम्बर 19 -- जाले। स्थानीय सीएचसी में गुरुवार को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान का क्षेत्रीय विधायक सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीबेश कुमार ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. विवेकानंद झा की अध्यक्षता और स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन कुमार के संचालन में महिलाओं एवं किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, राघवेंद्र प्रसाद, नप के ईओ सुंदरम सानंद, बिपिन पाठक, मुकेश साह, गोविंद सिंह, कामाख्या पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...