दरभंगा, मई 16 -- दरभंगा। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान आगामी 18 मई को दरभंगा आएंगे। वे यहां एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र झा ने गुरुवार को दी। इसे लेकर जिला अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। इसमें केंद्रीय मंत्री के स्वागत पर चर्चा की गयी। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, प्रदेश महासचिव प्रवीण झा, प्रदेश उपाध्यक्ष सह दरभंगा जिला प्रभारी डॉ. इंतखाब आलम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...