लखीसराय, फरवरी 2 -- बड़हिया, ए.सं.। भारत सरकार के केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत सरकार में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्राचार के माध्यम से जनता की जरूरतों से ध्यानाकृष्ट कराते हुए नियमानुसार कार्य करने का आग्रह किया है। जिसमें लखीसराय जिला में डाक विभाग के द्वारा पासपोर्ट सेवा केंद्र को खोले जाने तथा बड़हिया के रेफ़रल अस्प्ताल में उपलब्ध पद के अनुरूप चिकित्सकों की नियुक्ति किये जाने का अनुरोध किया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों मां जगदंबा मंदिर के नाम डाक विभाग द्वारा जारी किए गए विशेष आवरण कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री को यूट्यूबर कमलेश कुमार तथा नगर सभापति डेजी कुमारी के द्वारा जनहित से जुड़े इस मांगपत्र को लिखित आवेदन के माध्यम से मंत्री गिरिराज सिंह को दिए गए थे।

हिंदी...