मुरादाबाद, अगस्त 17 -- सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान समेत कई सपा विधायकों ने खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा, एवं वस्त्रोद्योग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान से मिलकर बुनकरों से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सपा विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानी के बाद दूसरा बड़ा उद्योग कपड़ा उद्योग ही है जो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मात्रा में रोजगार देता है, अगर सरकार बुनकरों को सस्ती बिजली देती है तो जरूर उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी एक ट्रिलियन डॉलर होना संभव है। ज्ञापन में कहा गया कि पावरलूम बुनकरों को फलैट रेट और सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति दी जाए। इस दौरान सपा विधायक बिलारी हाजी मोहम्मद फहीम इरफान, मेरठ कैंट विधायक रफीक अंसारी, नूरपुर के विधायक रामौतार सैनी, भोजीपुरा बरेली विधायक शहजिल इस्लाम, मुबारकप...