जौनपुर, फरवरी 26 -- मछलीशहर। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश को लखनऊ में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालो ने मंत्री को बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल चार बार अध्यक्ष रहे और हमेशा समाज सेवा के साथ व्यापारियों की आवाज उठाते रहे हैं। उनके ऊपर 16 वर्ष पुराने जमीन क्रय विक्रय के मामले में फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर लिया। उनकी छवि धूमिल की जा रही है। इसके कारण नगर के व्यापारियों में व्यापक आक्रोश है। मांग की गई कि नगर पंचायत अध्यक्ष पर फर्जी मुकदमें की निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित दोषियों के विरुद्ध दंडनीय कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक दिनेश चंद्र सिन्हा, कृष्ण कुमार उमर वैश्य, लाल बहादुर सेठ, अभय कुमा...