पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला अध्यक्ष सहदेव प्रसाद मंडल ने गुलदस्ता देकर मंत्री हरि सहनी को सम्मानित किया। इस दौरान महलदार टोला में बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सहदेव प्रसाद मंडल निषाद ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री हरि सहनी उपस्थित हुए। जिला अध्यक्ष सहदेव प्रसाद मंडल निषाद ने कहा कि निषाद समाज सभी 22 उपजातियों को संगठित होना होगा। तारणी महलदार ने कहा कि मछुआरों के लिए अलग से छात्रावास की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर- उपेन्द्र मंडल निषाद, महेश चन्द्र महलदार निषाद, सदानन्द महलदार निषाद, प्रदीप महलदार निषाद, शिवन महलदार निषाद,भोला मैडल निषाद, रमेश निषाद, बमभोला निषाद शिवम सहनी निषाद, अर्जुन निषाद, गंगा महलदार निषाद, धीरेन्द्र महलदार निषाद आदि कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...