समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- सरायरंजन। केदार संत रामाश्रय महाविद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार झा के नेतृत्व में कर्मियों ने गुरुवार को पटना स्थित आवास पर जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की। प्राचार्य ने मंत्री से मिलकर कालेज की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें प्राचार्य ने मंत्री को कालेज के कर्मियों को समय पर अनुदान देने, कालेज के रखरखाव आदि पर भी विस्तार से चर्चा की। प्राचार्य के द्वारा बताए गए समस्या को लेकर मंत्री श्री चौधरी ने कहा की कालेज की जो भी समस्या होगी उसे हर हाल में निदान किया जाएगा। मंत्री श्री चौधरी ने यह भी कहा की केदार संत रामाश्रय इंटर एवं डिग्री कालेज सरायरंजन की धरोहर है। इसके लिए हम से जो भी होगा हम हर हमेशा तैयार रहेंगे। मौके पर जगन्नाथ ईश्वर, अजय राय सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...