जौनपुर, दिसम्बर 3 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के पास बुधवार को मंत्री के स्कॉर्ट वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक 19 वर्षीय युवक घायल हो गया। पुलिस उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर हौज ले गई, जहां उपचार के बाद छोड़ दिया गया। सादीपुर मठिया गांव निवासी नितेश यादव पुत्र फूलचंद्र यादव अपने एक मित्र के साथ टोलप्लजा के वीआइपी लेन के पास बाइक से जा रहा था। उसी समय वाराणसी से प्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल लखनऊ जा रहे थे। टोलप्लाजा के पास उनके स्कॉर्ट के एक वाहन की चपेट में बाइक आ गई। जिससे दोनों युवक वहीं पर बाइक सहित गिर गए। उसमें से नितेश यादव को चोट आई। स्कॉर्ट के वाहन को वहां मौजूद ग्रामीणों ने रोक दिया। हालांकि पुलिस के लोगो ने रुक कर युवक की मदद की। जलालपुर पुलिस उसे तत्काल ट्रामा सेंटर ले गई...