दरभंगा, सितम्बर 16 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के रामपट्टी में गत रविवार की देर शाम हुई मारपीट के मामले में मंत्री जीवेश कुमार के सोशल मीडिया एडवाइजर यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के छलेरा निवासी संजय कुमार पाल ने सोमवार को सिंहवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें उन्होंने दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर व उसके सहयोगियों पर मंत्री के काफिले में शामिल एक गाड़ी पर पत्थरबाजी कर उसे क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। साथ ही उक्त गाड़ी के चालक मंतोष कुमार पर जान मारने की नीयत से पत्थर चलाने का आरोप लगाया है। संजय कुमार पाल ने कहा है कि दिवाकर व उसके सहयोगियों ने मेरी गाड़ी एवं मेरे पीछे की स्कॉर्ट गाड़ी को रोक लिया और मेरे सहित चार अन्य लोगों को बंधक बना लिया। साथ ही स्कॉर्ट गाड़ी के चालक पटना निवासी सोनू कुमार को मारकर जख्मी कर दिया व स्कॉर्ट गाड़ी ...