बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। उघैती थाना क्षेत्र के गांव छिबऊकलां में रहने वाले आकाश गुप्ता, रानी, बेबी, गीता, मुन्नी देवी आदि ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गांव निवासी एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव निवासी एक व्यक्ति गांव में गुंडई करता है, शराबियों को संरक्षण देता है और खुद को प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का करीबी बताकर लोगों पर रौब झाड़ता है। ग्रामीण की इस हरकत से पूरा गांव परेशान है। आरोप है कि ग्रामीण कैबिनेट मंत्री के नाम पर लोगों से उगाही करता है। ग्रामीणों ने आरोपी की संपत्ति की जांच कराने व कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...