जहानाबाद, अप्रैल 9 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कोचहासा पंचायत मुख्यालय में बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू उर्फ मंटू सिंह पटेल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है ।पटेल सेवा संघ के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मंटू पटेल बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। इनके नागरिक अभिनंदन की तैयारी पूरी कर ली गई है। समारोह पूर्वक गुरुवार को नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस आयोजन में कई गण्य मान्य नेता तथा पटेल सेवा संघ से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...