गिरडीह, जून 27 -- पचम्बा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने शोसल मीडिया में एक पोस्ट डालकर जल्द ही अल्पसंख्यक सम्मान रैली करने की बात कही है। जिसके बाद गिरिडीह के भी कुछ तंजीमो ने उक्त रैली को सफल बनाने के लिए गिरिडीह से भी हजारों लोगों के जुड़ने की बात कह राज्य के राजनीति में एक नया संदेश देने की कोशिस की है। मंत्री इरफान अंसारी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर हमें अपने समाज को सम्मान दिलाना है, तो हमें एकजुट होना ही होगा। हमारे वोटों से चुनकर वे विधायक, सांसद और नेता बनते हैं। लेकिन जैसे ही सत्ता मिलती है, उन्हें लगता है कि वे प्रधानमंत्री बन गए हैं। जब वे खुद हमारे समाज का सम्मान नहीं करते, तो हमारे कार्यकर्ताओं और समुदाय का क्या करेंगे। कहा अब वक्त है चमचागिरी और पिछलग्गूपन से बाहर आने का। कहा हमें कोई वोट बैंक समझने की भूल न ...