सहारनपुर, फरवरी 16 -- गंगोह । रामकृष्ण मेहता इण्टर कॉलेज में रंगारंग प्रस्तुतियां के बीच विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दानिश बटार मिस्टर फेयरवेल व मंतशा मिस फेयरवेल चुनी गई। आयशा, छवि और मानसी, राबिया, शिवानी, मंजूला और कन्हैया ने प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस दौरान मोनिका शर्मा, इकरा, आयशा, रूचि चौहान, सुकृति चौधरी, शौर्य चौहान, ममता, विरेन्द्र, अभिषेक, काका आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...