बिजनौर, जुलाई 26 -- गांव फजलपुर मंडोरी में गुलदार ने कनिका को निवाला बना लिया था। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को थर्मल ड्रोन उड़ाया। एक पिंजरा और लगा दिया गय है। तीन पिंजरे लगाए गए हैं। गुलदार वन विभाग की टीम को नहीं दिखाई दिया है। नहटौर के गांव फजलपुर मंडोरी निवासी रवि कुमार की 8 वर्षीय बेटी कनिका को गुलदार ने निवाला बना लिया था। वन विभाग की टीम ने दो पिंजरे और 4 ट्र्रैप कैमरे लगा दिए थे। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग कर रही है। एसडीओ अंशुमान मित्तल ने बताया कि वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग कर रही है। थर्मल ड्रोन भी उड़ाया गया है। एसडीओ ने बताया कि एक पिंजरा और लगाया गया है। तीन पिंजरे और 6 टै्रप कैमरे लगा दिए गए हैं। गुलदार दिखाई नहीं दिया है। बहुत जल्द गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...