मुरादाबाद, जुलाई 8 -- तहसील मुख्यालय स्थित उपमंडी समिति स्थल से 82 आढ़तियों का अवैध अतिक्रमण हटा लिया गया। उधर, व्यापारियों ने दुकानों को कमालपुरी रोड पर शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। उप मंडी स्थल पर 82 आढ़तियों को लाइसेंस मिला हुआ है। प्रदेश सरकार और मंडी परिषद ने मंडी समिति के मूल भवन के अलावा सभी अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए हैं ताकि व्यापारी सुगमता से अपना व्यवसाय कर सकें और किसानों को राहत मिल सके। मंडी समिति इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि शासनादेश के संबंध में व्यापारियों को अवगत कराया गया था। इन सभी को चेतावनी दे दी गई थी कि अतिक्रमण न हटने पर जेसीबी से ध्वस्त किया जाएगा। व्यापारियों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया। अब जेसीबी से सफाई करने के बाद पौधारोपण और सौंदर्यकरण का काम शुरू किया जाएगा। उधर, व्यापारियों न...