सोनभद्र, दिसम्बर 15 -- बभनी(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। मंडी समिति बभनी ने रविवार को दो पिकअप लदा धान पकड़ा। एक वाहन को जुर्माना के बाद छोड़ दिया गया, वही एक को थाने को सुपुर्द कर दिया। छत्तीसगढ धान कालाबाजारी के मामले में रविवार को मण्डी समिति ने दो पिकअप को पकड़ कर कार्यवाही की। मण्डी समिति के सचिव ने कहा कि सीमा से छत्तीसगढ़ जाने के दर्जनों रास्ते कहा-कहा कार्यवाही करें। कर्मचारियों की कमी भी है। बता दे की बभनी मे धान खरीद पर्याप्त में न होने और आढ़तियों द्वारा औने पौने दाम मे किसानों का धान खरीद कर छत्तीसगढ़ बेचने के मामले में खबर छपने के हफ्तों बाद कार्यवाही किया गया, जिसमें दो पिकअप धान पकड़ा गया। एक को जुर्माना बाद छोड़ दिया गया, दूसरे को जुर्माना न देने पर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र का बलरामपु...