रामपुर, अक्टूबर 10 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से मंडी समिति सचिव मनोज सूरी से मुलाकात की गई। व्यापार मंडल के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की। उन्होंने कहा कि मंडी समिति में हैंडपंप नहीं है। जो हैं उनमें काफी गंदा पानी आता है। बताया कि सुरक्षा कर्मियों की कमी से आए दिन मंडी में से व्यापारियों का माल चोरी हो रहा है। मंडी में दुकानदारों का शोषण बंद होना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश मंत्री पप्पू खान, नूर अहमद, आजम खान, आमिर खान ,शाहिद मामू सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...