प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- प्रतापगढ़। बिना मंडी शुल्क जमा किए ऊंचाहार रायबरेली से वाराणसी ले जाया जा रहा गेहूं लदा डीसीएम ट्रक मंडी सचल दल के अफसरों ने शुक्रवार रात कुंडा बाईपास पर रोक लिया। अफसरों ने चालक से गेहूं का अभिलेख मांगा तो वह बहाने बताने लगा। अफसरों ने गेहूं लदा डीसीएम कब्जे में लेकर मंडी परिसर महुली में खड़ा करा दिया। शनिवार को व्यापारी के आने पर 39 हजार 193 रुपये जुर्माना जमा कराने के बाद डीसीएम छोड़ दिया गया। सचल दल में मंडी इंसपेक्टर रोहित श्रीवास्तव, मंडी सहायक नितेश कुमार सिंह और अशोक कुमार मिश्र शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...