हल्द्वानी, अप्रैल 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन ने जन आक्रोश मार्च निकाला। नवीन मंडी परिसर से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा। मंडी व्यापारियों ने कहा कि आतंकवाद को पड़ोसी देश द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए कठोर कदम उठाने होंगे। कहा कि पूरे देश के साथ ही व्यापारी भी इस घटना से गुस्से में हैं। अध्यक्ष कैलाश जोशी, उपाध्यक्ष केशव दत्त पलडिया, जीवन कार्की, नीरज प्रभात, दुर्गादत्त तिवारी, हरीश दुर्गापाल, हिमांशु, सुरेश सुयाल, नितिन तिवारी, सज्जाद अली, रमेश कबडवाल, नवीन दानी, अंबादत्त, मनोज मेलकानी,, जीवन शर्मा, सुभाष जोशी, अमित केसरवानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...