फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 18 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। सातनपुर मंडी रोड पर सोमवार की रात गुंजन बिहार कालोनी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाराती को कुचल दिया। इससे बाराती की मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक को भगा ले गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस की टीम जांच को दौड़ी। एटा जिले के कोतवाली देहात के नगला अहमद गांव निवासी 23 वर्षीय संतोष कुमार सोमवार शाम को सातनपुर मंडी के एक गेस्ट हाउस में अपने गांव के जीतू की बारात में शामिल होने के लिए आए थे। रात दस बजे बारात धूमधाम के साथ चढ़ायी जा रही थी। बाराती नाचते गाते चल रहे थे। इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से संतोष को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को देखते हुये बाराती दौडे़। इस पर चालक ट्रक को भगा ले गया। संतोष को जिंदा समझकर भाई ललित और चरन सिंह उ...