फरीदाबाद, जनवरी 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नेहरू ग्राउंड स्थित लोहा मंडी में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए नगर निगम की बेरियर लगाए जाने की कार्रवाई का गुरुवार को जोरदार विरोध देखने को मिला। व्यापारियों के भारी विरोध को देखते हुए निगम अधिकारियों को बिना कार्रवाई किए खाली हाथ लौटना पड़ा। नगर निगम की योजना के अनुसार, नेहरू ग्राउंड स्थित लोहा मंडी से भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बेरियर लगाए जाने थे। इसका उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना और भविष्य में लोहा मंडी को सेक्टर-58 में प्रस्तावित नए स्थल पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। निगम अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में लोहा मंडी के कारण आसपास के इलाकों में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है और भारी वाहनों से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। हालांकि, व्या...