गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मार्केट कमेटी की ओर से खांडसा सब्जी मंडी में प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। अब तक 1.50 लाख रुपये के चालान किए जा चुके हैं। विशेष रूप से मंगलवार और बुधवार को 45000 रुपये के चालान काटे गए। अभियान की सख्ती के कारण मंडी में व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों में सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है। पहले जहां चालान को लेकर असंतोष था। वहीं अब व्यापारी स्वयं प्रतिबंधित प्लास्टिक से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। जूट बैग के प्रयोग को बढ़ावा मिल रहा है। व्यापारी भयमुक्त होकर नियमानुसार व्यापार कर रहे हैं। मार्केट कमेटी ने मंडी में कार्यरत सभी व्यापारियों और रिटेलर्स से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की जबरदस्ती,अवैध वसूली या भ्रष्टाचार की स्थिति में सीधे मार्केट कमेटी कार्यालय म...