अमरोहा, मार्च 1 -- गजरौला। मंडी समिति में गंदगी पसरी हुई है। संक्रामक रोगों के प्रसार का खतरा बना है। ऐसे में आढ़तियों व लोगों की बैचेनी बढ़ गई है। मंडी में रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है। साथ ही किसान भी गेहूं बेचने मंडी में बने क्रय केंद्रों पर आते हैं। उनके भी संक्रामक रोगों के चपेट में आने का खतरा बना है। मंडी अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। शहर की मंडी समिति में पसरी गंदगी में पनपने वाले मच्छर आसपास घरों में दस्तक दे रहे हैं। मंडी में बैठे आढ़तियों को भी गंदगी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। मच्छरों से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना है। आढ़ती मंडी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग कई बार कर चुके हैं लेकिन अभी तक भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। शनिवार से गेहूं क्रय केंद्रों पर तोल शुरू हो गई है। ...