बांदा, दिसम्बर 11 -- बांदा। दृश्यता कम होने पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) चित्रकूटधाम कालू कुंआ मण्डी समिति पहुंचकर मण्डी में आने वाले 32 ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाया गया। गुरुवार को प्राइवेट बस स्टैण्ड में उपस्थित व्यवसायिक वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। बसों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। इस अवसर पर उदयवीर सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),श्यामलाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,राम सुमेर यादव, यात्री कर अधिकारी व वीरेन्द्र नाथ राजभर, यात्रीकर अधिकारी (द्वितीय), संजय सिंह यातायात निरीक्षक,पीयूष मिश्र मण्डलीय मास्टर ट्रेनर एवं बस, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष संतोष पटेल व मंत्री मयंक गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...