बांदा, मई 21 -- बांदा। संवाददाता जिला उद्योग व्यापार मंडल ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते 21 अप्रैल को संगठन के पूर्व कोषाध्यक्ष की पत्नी से साथ बीच बाजार पुलिस बनकर लूट की घटना हुई थी। रिपोर्ट शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई है। आज तक खुलासा नहीं हुआ। बताया कि मंडी प्रांगण के सामने शराब की दुकान है। शाम होते ही अराजकतत्व मंडी के अंदर आकर शराब पीते हैं। इससे काफी समस्या होती है। संगठन के पदाधिकारियों ने लूट की वारदात का खुलासा व मंडी परिसर के अंदर पुलिसिया गश्त की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...