हाथरस, मई 25 -- मुरसान। कस्बा की सब्जी मंडी रोड पर शनिवार की सुबह कार निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मथुरा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक पर मुरसान मंडी में होते हुए इगलास रोड जा रहे थे। तभी सड़क पर अतिक्रमण होने के चलते उनकी बाइक वहीं फंस गई। बाइक फस जाने के बाद उन्होंने एक टेंपो चालक से टेंपो आगे बढ़ाने की बात कही। टेंपो चालक ने रुक जाने की बात कह कर मामले को टाल दिया। काफी देर तक कर बाइक चालक खड़ा रहा। टेंपो को साइड में नहीं किया। इसी बात को लेकर टेंपो चालक से दोबारा कर चालक ने साइड में करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर टेंपो चालक और उसके साथी ने मारपीट कर दी। मारपीट में कार सवार राकेश घायल हो गया। उसे बचाने आए अनुज ...