फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 20 -- फर्रुखाबाद। गर्मी बढ़ते ही मंडी में आलू की आवक कम हो गयी है। सोमवार को सातनपुर की आलू मंडी में आवक 10-12 मोटर के आस पास रही। हाईब्रिड आलू 901 रुपये से 1221 रुपये प्रति कुंतल में बिका। मंडी में जिस तरह से आलू की आवक कम हुयी हैउसके पीछे गर्मी का असर माना जा रहा है।बढ़ती गर्मी को देखते हुये किसानों ने जो आलू छांव में भाव की आस में लगा रखा था उसको बेच दिया है। अब शीतगृहों से भी आलू की बिक्री शुरू हो गयी है। किसान नेता अरविंद राजपूत ने बताया कि गर्मी के कारण कम आलू पहुंचा है। उम्मीद है कि अब बहुत कम किसानों के पास ही छांव में आलू का ढेर रह गया है। जो किसान भाव की आस में थे वह भी पहले ही भाव न मिलने पर आलू बेच चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...