फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- फर्रुखाबाद। सातनपुर मंडी मे सोमवार को आलू की आवक ठीक ठाक रही। भाव स्थिर बने हुये हैं। इससे किसानों की चिंतायें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को मंडी में आलू की आमदनी 45 मोटर के आस पास रही। जबकि भाव हाइब्रिड आलू 751 से 1051 रुपये प्रति कुंतल में बिका। लाल हालंैड आलू 1251 से 1351 रुपये प्रति कुंतल बिका। अभी बाहर से कोईखास मांग निकलकर नही आ रही है। इसके चलते आलू का भाव सुर्ख नही हो पा रहा है। इससे किसानों को कोई खास लाभ नही मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि अभी बड़ी संख्या में आलू के ढेर खेत किनारे छांव में लगे हुये हैं। भाव बढ़े तो जो आलू छांव में लगा है वह भी बिक्री के लिए पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...