रामपुर, सितम्बर 16 -- रामपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से सोमवार को मंडी में व्याप्त समस्याओं को लेकर मंडी सचिव मनोज सूरी को ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में तमाम व्यापारी एकत्रित हुए और मंडी समिति में पहुंचे। यहां मंडी प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश अग्रवाल ने कहा कि बीते दिनों मंडी में एक कैंटीन में चोरी हो गई। इससे पहले भी कैंटीन में चोरी हो चुकी है। इसके बाद भी मंडी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। मंडी में व्यापारी सुरक्षित नहीं है। व्यापारियों ने कहा कि नवीन फल और सब्जी मंडी में जो दुकानें हैं वह काफी छोटी हैं। दुकानों के आगे जो चबूतरे हैं वह ऊपर से खुले हुए हैं। जब मंडी शिफ्ट हुई थी तो फल और सब्जी मंडी दुकान वालों ने चबूतरे के ऊपर...