महोबा, जनवरी 12 -- आढ़तियों ने पक्षपात के लगाए आरोप अतिक्रमण से किसानों को हो रही परेशानी फोटो 12 एमएचओ 16 परिचय- मंडी परिसर में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। महोबा, संवाददाता। मंडी परिसर में टिनशेड लगाकर अतिक्रमण करने वाले आढ़तियों के कब्जा हटाएं गए है। आढ़तियों के द्वारा पक्षपात के आरोप लगा विरोध जताया गया। प्रशासन की सख्ती से आढतियों का विरोध शांत हो गया। चरखारी बाईपास स्थित नवीन गल्लामंडी में आढ़तियों के द्वारा सड़क किनारे पटरी पर टिनशेड और टट्टर लगाकर अतिक्रमण किया गया है। सोमवार को नायब तहसीलदार विवेक तोमर ने मंडी निरीक्षक अमित राज के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटवा दिया। मंडी निरीक्षक अमित राज ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में कब्जा को लेकर आढ़तियों को पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है। नोटिस के बाद भी आढ़ति...