हल्द्वानी, जनवरी 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बड़ी मंडी के पिछले गेट के निकट से गुजरने वाले नाले में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को निकाला। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है। तलाशी में मृतक के कपड़ों और आसपास कोई ऐसी चीज नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके। प्रारंभिक जांच में हत्या या किसी अन्य संदिग्ध परिस्थिति के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...