शामली, जनवरी 29 -- मंडावर में हुई फायरिंग के प्रकरण में पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। गत 11 जनवरी को गांव मंडावर में रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, पथराव और जमकर फायरिंग हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओ से क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी मामले में वांछित चल रहे गांव के ही रहने वाले मेहरबान को गिरफ्तार किया गया है, जिसका पुलिस ने चालान कर दिया है। इससे पूर्व में ग्राम प्रधान तनवीर व भाजपा नेता फारूख समेत 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...