बिजनौर, जुलाई 16 -- मंडावर पुलिस के दरोगा और सिपाही का युवक के साथ दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा और सिपाही एक युवक को गालियां देते हुए मारपीट कर जबरन कार में बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर एसपी ने आरोपी दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें मंडावर के गांव काजीवाला में सन्नी नामक युवक को दरोगा व सिपाही गालियां देते हुए मारपीट कर रहे है और जबरन कार में बैठाने का प्रयास कर रहे है। सोशल मीडिया वायरल होने का संज्ञान लेकर एसपी अभिषेक झा ने वीडियो की जांच कराई। जांच में घटना थाना मंडावर क्षेत्र की पाई गई तथा वीडियो में दारोगा सुरेन्द्र सिंह एवं सिपाही दिनेश भाटी दिखाई दिये। एसपी ने दरोगा सुरेन्द्र सिंह एवं सिपाही दिनेश भाटी को तत्काल प्रभाव स...