बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- अनूपशहर। जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एमबीएलके इंटर कालेज की रिया द्विवेदी का मंडल स्तर पर चयन किया गया। एमबीएलके इंटर कालेज जिरौली के प्रधानाचार्य एफडी खान ने बताया कि जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मुस्लिम इंटर कालेज में आयोजित की गई। जिसमें एमबीएलके इंटर कालेज जिरौली की छात्रा रिया द्विवेदी ने 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, त्रिकूद में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया। उसके प्रदर्शन पर मंडल स्तर पर चयन किया गया है। छात्रा के वापस कालेज लौटने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एफडी खान ने कहा कि रिया द्विवेदी ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...