सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर आगामी प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इससे पूर्व यह ट्रायल बारिश के कारण स्थगित हो गया था। ट्रायल का संचालन क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा के दिशा-निर्देशन में हुआ, जबकि चयन की जिम्मेदारी जिला फुटबाल संघ के समीर खान ने संभाली। इस ट्रायल में कोमल, प्रियांशी, वर्तिका, सीबा, आयुषी, साक्षी सैनी, सृष्टि शर्मा, पीयूष, शिवानी, अलीना, मीना, माही, नशरा हसन सहित अन्य खिलाड़ीयों का चयन हुआ है। साथ ही साजिया और सामिया मिर्जा को आरक्षित खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है। चयनित खिलाड़ी आगामी 1 से 8 अगस्त तक वाराणसी के डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्...