बरेली, दिसम्बर 7 -- बरेली। मंडल स्तरीय डेडलिफ्ट/अन-इक्विपड और ओपन बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। बरेली पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि सभी आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए यह प्रतियोगिता खुली रहेगी। खिलाड़ियों को 15 दिसंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरना अनिवार्य है, जबकि फॉर्म भरते समय कोई शुल्क नहीं देना होगा। 15 दिसंबर के बाद एंट्री करने वालों को क्यूआर कोड भेजकर 16 से 20 दिसंबर तक Rs.500 रुपये शुल्क जमा कराया जाएगा। 27 दिसंबर को बॉडी-वेट लिया जाएगा, जबकि बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के खिलाड़ियों का बॉडी-वेट 28 दिसंबर सुबह भी लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...