गंगापार, जनवरी 9 -- बारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कपारी के कपसो मैदान में मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर का आयोजन कल रविवार को प्रातः आठ बजे से किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उमेश पटेरिया ने बताया कि मेले में पशु चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा जैसी सभी सुविधाएं विभागीय विशेषज्ञ द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में पशुओं की शल्य चिकित्सा, बीमार पशुओं की चिकित्सा, गर्भ परीक्षण, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, केसीसी पशुपालन घटक, टीकाकरण, बांझपन चिकित्सा, क्रिमिनाशक दवापान, पशुधन बीमा आदि सुविधाओं के साथ साथ पशुपालन संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...