गुड़गांव, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम। मंडल रोजगार कार्यालय की ओर से 23 दिसंबर को लघु सचिवालय में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां भाग लेंगी। जिनमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट पास बेरोजगार प्रार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसमें इच्छुक प्रार्थी रोजगार कार्यालय का पहचान पत्र, योग्यता के दस्तावेज तथा बायोडाटा साथ लेकर आएं। जिन प्रार्थियो का पंजीकरण रोजगार कार्यालय में नहीं है वह भी रोजगार विभाग के पोर्टल www.HREX.GOV.IN पर पंजीकरण करने के बाद भाग ले सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...