प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज। आयुष्मान के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज में प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के इलाज की नि:शुल्क सुविधा मिलती है। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. राकेश शर्मा के अनुसार मंडल में 50,05 लाख लोगों को आयुष्मान का लाभ मिल रहा है। इलाज के मद में अस्पतालों को अब तक 206.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। 2,94,410 लोग आयुष्मान के तहत इलाज करा चुके हैं। मंडल में सबसे अधिक लाभार्थियों की संख्या प्रयागराज में 18,91,410 है। वहीं प्रतापगढ़ में 12,35,285, फतेहपुर में 11,87,538 और कौशाम्बी में 6,91,084 लाभार्थी आयुष्मान का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। अपर निदेशक के अनुसार सरकारी अस्पतालों, आशा कार्यकत्री, आयुष्मान मित्र व ...