मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- रेलवे में दिव्यांग यात्रियों को सुविधा देने पर खासा जोर है। दिव्यांयजनों के लिए स्टेशन आने-जाने के लिए ब्रेल, रैंप-लिफ्ट, टॉयलेट, पीने का पानी, विशेष टिकट काउंटर समेत तमाम सहूलियत मिलेगी। मंडल में 131 स्टेशनों पर दिव्यांगजनों को सुविधाएं मुहैया होगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए स्टेशनों को वर्गीकरण के आधार पर तीन हिस्सों में बांटा है। मुरादाबाद मंडल में एनएसजी (नॉन सबर्बन ग्रुप)पांच के 37 व एनएसजी-6 के 113 स्टेशन है। रेलवे का कहना है कि सभी स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं होगी। मुख्यालय की प्राथमिकता अब दिव्यांग यात्री की सुविधा बनी है। दिल्ली मुख्यालय के अधिकारियों ने सभी स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों को जरूरी सुविधाएं देने के लिए कहा है। हालांकि मंडल में अमृत भारत स्टेशनों पर दिव्यांगों के लिए...