गाजीपुर, जुलाई 14 -- गाजीपुर। भाजपा नगर मंडल की बैठक शनिवार को नगर कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मंडल पदाधिकारियों को संगठन के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही नियमित बैठक करने और नमो एप्प, सरल एप्प और जूम एप्प को अपलोड कराया। कहा कि भाजपा सेवा समर्पित संगठन है, जो राष्ट्र को परम वैभव पर स्थापित करने और जन कल्याण की पहचान के साथ लोकप्रिय राजनीतिक दल है। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, विनोद अग्रवाल, अच्छेलाल गुप्ता, लालसा भारद्वाज, मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, रासबिहारी राय, अर्जुन सेठ, गिरधारी जायसवाल, करूणा श्रीवास्तव, रूपेश सिंह, हिमांशु यादव, सुधीर मिश्रा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री हेमंत त्रिपाठी न...