चक्रधरपुर, फरवरी 25 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के आपरेटिंग विभाग में विभिन्न स्टेशनों में पोइंट्स मेंन-1 पर कार्यरत 50 कर्मचारियों को ट्रेन मैनेजर के पद पर पद्दोन्न्नति दी गई है। जिसमें 35 पोंईंट्स मेन-1 को डांगुआपोशी और 15 पोईंटस मेन को जोरुली में ट्रेन मैनजर(गार्ड) के पद पर पद्दोन्नति दी गई है। ये सभी पोईट्संमेन चक्रधरपुर, मनोहरपुर,जोरुली, बड़ाजामदा, नुआमुंडी, झारससुगुड़ा, बड़बिल, केंदपोशी आदि स्टेशनों में कार्यरत थे। विदित हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल में लगभग 300 में रिक्त पड़े ट्रेन मैनेजरों के पद को भरने के लिए चक्रधरपुर रेलवे कार्मिक विभाग की ओर से लगातार सिलसिलेवार ढंग से विभागीय परीक्षा के माध्यम से पद्दोन्नति दी जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...